दरिंदगी : लुधियाना में देर रात डिनर कर लौटते कारोबारी दंपति से लूट, हमले में पत्नी का कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप विधायक पप्पी ने पार्टी में शामिल कराया था कारोबारी को, दहशत में उद्यमी-कारोबारी

लुधियाना 16 फरवरी। पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में रहने वाले कारोबारी-उद्यमी अपने साथ लूटपाट, ठगी जैसी वारदातों से दहशत में है। अब शनिवार देर रात एक कारोबारी दंपति के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दोनों को बुरी तरह लहूलुहान कर डाला। कारोबारी की पत्नी को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कारोबारी की हालत नाजुक बनी है।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे का शिकार युवा कारोबारी अनोख मित्तल, पत्नी मानवी मित्तल के साथ बीती रात 12 बजे के बाद डेहलों से डिनर करके लौट रहे थे। सिधवां नहर पर चार-पांच बदमाशों ने की ओर से उनकी कार रुकवा हमला कर दिया गया। इस जानलेवा हमले में गंभीर जख्मी कारोबारी और उनकी पत्नी मानवी मित्तल को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मानवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कारोबारी अनोख मित्तल की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक उनकी जान बचाने में जुट गए।

ऐसे हुई यह वारदात :

जानकारी के मुताबिक थाना डिवीजन तीन के इलाके शालीमार बाग गार्डन के रहने वाले कारोबारी अनोख मित्तल का ढोलेवाल चौक के नजदीक मित्तल ट्रेडर्स के नाम से कारोबार है। वह टाटा ग्रीन बैटरी के डिस्ट्रीब्यूटर भी है। हमले के बाद बदमाश हमलावर कारोबारी और उनकी पत्नी मानवी मित्तल को गंभीर हालत में सड़क पर छोड़कर उनकी कार व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वारदात रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। दोनों पति-पत्नी शहर से बाहर डेहलों एरिया में आउटिंग करते हुए डिनर करने गए थे। वापसी में सिधवा नहर डी-मार्ट के नजदीक उनकी गाड़ी को रोककर हमला बोला गया। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से कारोबारी और उनकी पत्नी पर दरिंदगी से लगातार वार किए। बताते हैं कि कारोबारी अनोख मित्तल ने हमलावरों से बचने के लिए उनसे भिड़ने की कोशिश भी की।

एमएलए पप्पी लाए थे आप में :

बताते हैं कि लुधियाना सेंट्रल हल्के से आप विधायक अशोक पराशर पप्पी ने युवा कारोबारी अनोख मित्तल आम आदमी पार्टी करीब चार महीने पहले शामिल कराया था। ऐसे में कारोबारी-उद्यमी और विपक्षी पार्टियों के नेता रोष जता रहे हैं कि सूबे में आप की सरकार होने के बावजूद उनके समर्थक तक सुरक्षित नहीं हैं।

उद्यमी-कारोबारी दहशत में, घरों में ही रहे :

यहां काबिलेजिक्र है कि वीकेंड के अलावा संडे को लुधियाना और आसपास के आउटर एरिया में खासकर कारोबारी-उद्यमी परिवार समेत घूमने जाते हैं। बताते हैं कि युवा कारोबारी के साथ वारदात के बाद दहशत का माहौल बना है। रविवार को इसकी झलक साफ तौर पर देखने को मिली। खासकर लुधियाना के आउटर एरिया में बने रेस्टोरेंट्स-क्लबों और एंज्वाय करने वाले ऐसे ही स्पॉट पर कारोबारी-उद्यमी परिवार कम ही देखने को मिले।

जनहित में यू-टर्न की अपील :

बेशक शासन-प्रशासन का काम समाज के हर वर्ग को सुरक्षित माहौल मुहैया कराना है। इसके बावजूद सभी वर्ग के लोगों, खासकर कारोबारियों-उद्यमियों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। दरअसल इंडस्ट्रियल-हब होने के नाते लुधियाना के उद्यमी-कारोबारी लुटेरों, बदमाशों और ठगों का ‘सॉफ्ट-टारगेट’ रहते हैं। पहले भी कई वारदातों से यह साबित हो चुका है।

————

Leave a Comment