Listen to this article
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दूर ही रोका जा रहा, वाहनों की एंट्री बंद
नई दिल्ली 15 फरवरी। उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में शनिवार को फिर बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ के दौरान भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इस भीषण अग्निकांड में कई टैंट जल गए। इतिहास के तौर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तट से कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया जा रहा है। जबकि घटनास्थल के आसपास के इलाके में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे। संगम रेलवे स्टेशन को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। यहां का विलेज जिक्र है कि इसके पहले भी महाकुंभ के दौरान बीते दिनों आग लगने से कई टेंट जल गए थे।