जयपुर जाते हुए भिवानी में हादसा, कार में अकेले थे मैनेजर विकास, तीन महीने पहले बने थे बेटी के पिता
हरियाणा, 12 मई। यहां भिवानी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चलती कार में अचानक आग लगने से उसे चला रहे बैंक मैनेजर ने अंदर ही झुलसकर दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक सिरसा के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर विकास कुमार अपनी कार से अकेले जयपुर जा रहे थे। लोहारू के मनफारा मोड़ पर तकनीकी खराबी से अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि उन्हें बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन उसमें बैंक मैनेजर की लाश ही निकाली जा सकी। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। साथ ही उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई।
बताते हैं कि बैंक मैनेजर विकास की शादी 6 मार्च, 2024 को हुई थी। इसी साल 22 फरवरी को उनके यहां बेटी नविका का जन्म हुआ। वे कुल 5 भाई-बहन थे। विकास के भाई दिनेश के मुताबिक विकास गांव से ऑफिस के काम के लिए जयपुर जा रहे थे। पढ़ाई में होनहार विकास पहले भी दो बार बैंक में नौकरी कर चुके थे। फिर नौकरी छोड़ सिविल सर्विसेज तैयारी करने लगे थे। तीसरी बार फिर सिलेक्ट होने पर बैंक में नौकरी कर रहे थे।
इधर, दाखा में चलती स्कूटी बंद होने पर उसमें लगी आग
लुधियाना/यूटर्न/12 मई। नजदीकी कस्बे मुल्लांपुर दाखा में बड़ा हादसा होते बचा। यहां सड़क किनारे बंद खड़ी स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। शोर सुनकर चालक दौड़कर वहां पहुंचे, जहां खराब होने के बाद स्कूटी खड़ी की थी।
बताते हैं कि पलभर में आग भड़के से स्कूटी जलकर खाक हो गई। दाखा गांव के सुखवीर सिंह लवली के मुताबिक वह अपने बच्चों के स्कूल पेरेंट्स मीटिंग में जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी अचानक बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद भी चालू नहीं हुई को लवली स्कूटी छाया में खड़ी कर खुद थोड़ी आराम करने को बैठ गए। इसी दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाया कि स्कूटी में आग लग गई। जब लवली वहां पहुंचे तो आग बुझाना मुमकिन नहीं था।
———
———–