भ्रमक खबर पर माध्यामिक शिक्षा परिषद ने दी सफाई
जनहितैषी, 12 मई, लखनउ। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रदेश के सभी राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शुल्क वृद्धि से संबंधित एक पत्र प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है। इस पत्र में दावा किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में शुल्क वृद्धि के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इस प्रकरण में स्पष्ट किया कि यह पत्र पूर्णतया फर्जी है। विभाग द्वारा इस प्रकार का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पत्र में अंकित जारीकर्ता के नाम का कोई अधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के किसी अनुभाग में कार्यरत नहीं है।
डॉ. महेंद्र देव ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की भ्रामक एवं असत्य सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा सत्यापित जानकारी के लिए केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट एवं वैध माध्यमों का ही उपयोग करें।