पानीपत की घटना, वर्करों ने भागकर बचाई जान, मशीनें और तैयार माल जलकर खाक
पानीपत 15 फरवरी। यहां जीटी रोड पर सिवाह बस स्टैंड के सामने बड़ा हादसा हो गया। एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लगने हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के मुताबिक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के दौरान भीतर कर्मचारी काम कर रहे थे। जिन्होंने मौके से दौड़कर खुद की जान बचाई। देखते ही देखते आग भड़क गई। आगजनी की सूचना तुरंत दमकल को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब सात गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
फैक्ट्री मालिक आनंद सिंहानिया ने बताया कि उसकी रेमंस प्रोसर्स के नाम से फैक्ट्री है। हालांकि आगजनी के वक्त वह खुद महाकुंभ प्रयागराज में मौजूद हैं। उन्हें फोन पर आग लगने की जानकारी मिली है। कर्मचारियों ने बताया कि एक यूनिट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। उस वक्त भीतर 40 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने से महंगी मशीनें, बिल्डिंग और तैयार माल जल गया। जिससे लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
————