हरियाणा : बीए एग्जाम में हिंदी का पेपर आउट, फोटो स्टेट करने वाले दुकानदार समेत सात अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में घोर-लापरवाही का मामला, पेपर की धड़ल्ले से बनीं फोटो कॉपी

हरियाणा, 12 मई। यहां महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित परीक्षाओं में घोर-लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार को बीए-छठे सेमेस्टर का हिंदी का पेपर लीक-आउट हो गया। पहले भी हरियाणा में नकल-माफिया स्कूल-कॉलेज स्तर पर ऐसी करतूत करते रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक एमडीयू की बीए हिंदी की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही पेपर फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंच गया। जहां झटपट बड़ी संख्या में आंसर-शीट तैयार हो गई। हैरानी की बात यह है कि इसकी भनक यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस को नहीं लग सकी। काफी देर तक पेपर की फोटो कॉपी धड़ल्ले से बिकती रहीं। बताते हैं कि मीडिया के जरिए यह पता चलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी की। सीआईए स्टाफ ने मौके पर नकल सामग्री, हिंदी का पेपर और नकल से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की। पुलिस द्वारा दुकानदार आकाश को हिरासत में ले लिया गया। फोटो कॉपी कराने वाले छह अन्य आरोपी भी काबू किए गए। कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल फोन, कैश भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि इन लोगों ने कैसे पेपर लीक-आउट किया, और कौन लोग इस साजिश में शामिल हैं।

———-

 

Leave a Comment