दुखद : गली में खेल रही दो साल की बच्ची को कार ने कुचला, मचा हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानीपत का हादसा, कार चला रहे आरोपी फैक्ट्री मालिक पर पीड़ित परिवार का आरोप, बच्ची अस्पताल में छोड़कर भागा

पानीपत 15 फरवरी। यहां दुखद हादसे में दो साल की बच्ची को कार ने कुचल दिया। हादसे के वक्त बच्ची अपने घर के बाहर ही खेल रही थी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो कार ड्राइवर खुद बच्ची और उसकी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सैक्टर-25 स्थित इंडो फार्म वाली गली का यह मामला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कार ड्राइवर ने पहले भी एक बच्चे को टक्कर मारी थी। बच्ची के पिता शकील ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के कठिया जिला का रहने वाला है। वह लंबे समय से परिवार के साथ पानीपत में रहता है। बेटे से छोटी बेटी दो साल की मीरब थी। शनिवार दोपहर को उसकी बेटी घर के बाहर गली में खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार आई और बच्ची को कुचल दिया।

उधर, आरोपी कार चालक अस्पताल से निकल पानीपत चांदनी बाग थाने में पहुंच गया। उसने मीडिया से कहा कि मैं फैक्ट्री से खाना खाने के लिए जाने लगा तो एक बच्ची गाड़ी के नीचे आ गई। उस समय गाड़ी की स्पीड भी काफी कम थी। वो गली ही ऐसी है, जहां पर स्पीड से कार चलाई ही नहीं जा सकती है।

———

 

Leave a Comment