फ्लाइट्स की बुकिंग चालू, भारत-पाक तनाव के चलते 9 से 15 मई तक बंद किए थे 9 सूबों के एयरपोर्ट महकमे ने
नई दिल्ली, 12 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद देश में तेजी से हालात सामान्य होने लगे हैं। अब 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिन से पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के भी एयरपोर्ट बंद थे, वे सभी खोल दिए गए हैं। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में अमृतसर, आदमपुर-जालंधर और साहनेवाल-लुधियाना एयरपोर्ट फिर से चालू हो गए। वहीं, हिमाचल के शिमला, धर्मशाला-कांगड़ा और कुल्लू के एयरपोर्ट भी सुबह साढ़े 10 बजे से खोल दिए गए।
एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। यहां काबिलेजिक्र है कि सिविल एविएशन मंत्रालय ने 9 मई से 32 एयरपोर्ट्स बंद करने का निर्देश जारी किया था। इन एयरपोर्ट्स की एयरलाइन सर्विसेज 9 से 15 मई की सुबह तक के लिए बंद की गई थीं। अब बताया कि सभी बंद किए एयरपोर्ट्स तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं।
यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है। यहां बता दें कि कई एयरलाइंस की 500 से अधिक फ्लाइट्स थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।