एंटी गैंगस्टर टास्क व बरनाला पुलिस ने जेलब्रेकर गैंग का आरोपी गैंगस्टर गोपी पत्नी व अपने साथियों सहित धर दबोचे 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरिहंत गर्ग

बरनाला 15 फरवरी : पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व बरनाला बरनाला पुलिस के द्वारा जिला के धनौला में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात गैंगस्टर गोपी सेलबराह को गिरफ्तार कर लिया है।गोपी के साथ उसकी पत्नी सुखमनप्रीत कौर,साथी गगनदीप सिंह और उसकी पत्नी हरप्रीत कौर को भी हिरासत में लिया गया है।गौरतलब हो 27 वर्षीय गोपी सेलबराह जेलब्रेकर गुरप्रीत सिंह सेखों के गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उस पर हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।घटना उस समय हुई जब आरोपी चंडीगढ़ से बरनाला की ओर आ रहा था।बड़बर टोल प्लाजा पर पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया,लेकिन वह भागने में सफल रहा। वही पीछा कर रही पुलिस ने उसे आखिर धनौला में धर दबोचे।पुलिस के पीछा करने पर गैंगस्टर ने अपनी कार को धनौला कस्बे के एक रिहायशी इलाके की तंग गलियों में घुसा दिया,जहां उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी।

 

कड़ी में मशकद के बाद पुलिस ने उसे और उसके साथियों को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल है। इस संबंध में डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि गैंगस्टर के साथ पकड़े गए गगनदीप सिंह की उम्र 22 वर्ष है और वह भगता भाईका का निवासी है। बरनाला पुलिस ने धनौला थाने में 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment