शहर की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक एनके शर्मा ने पार्षदों के साथ डिप्टी कमिश्नर को दिया ज्ञापन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 15 Feb : शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही समस्याओं को लेकर जीरकपुर के पार्षदों द्वारा पूर्व विधायक एनके शर्मा के साथ मिलकर डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें शहर की व्यवस्था साफ सफाई,सड़कों की हालत,स्ट्रीट लाइटिंग, पार्कों की संभाल तथा अवैध निर्माण जैसी मुख्य समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग की गई।

एनके शर्मा ने कहा कि जिस दिन से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उसे दिन से शहर लावारिस हो गया है आज शहर निवासी नगर कौंसिल प्रशासन की अनदेखी से परेशान नजर आ रहे हैं। शहर की साफ सफाई तथा स्ट्रीट लाइटों के संबंधी चिंतित काउंसलरों ने शहर के विभिन्न वार्डों में गंदगी के ढेर लगने की बात कही है तथा सफाई विभाग की अनदेखी पर सख्त चिंता व्यक्त की है। उन्होंने नगर कौंसिल से हर वार्ड में ज्यादा सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग की है । इसके अलावा शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण चोरियां तथा सड़क दुर्घटनाएं बढ़ाने का जिक्र करते हुए उनकी तुरंत प्रभाव से टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग रखी।

 

बॉक्स

 

घटिया क्वालिटी की सड़कों तथा ठेकेदारों पर उठाए सवाल ::::

 

शहर में इंटरलॉकिंग टाइलों तथा सड़कों की मरम्मत का काम करवाया जा रहा है लेकिन उसी काम की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। काउंसलरों ने दावा किया के घटिया सामान का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही पिछले कई वर्षों से लगे टेंडर अधूरे छोड़ने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी की है।

 

 

बॉक्स

 

शहर में अवैध निर्माणों पर कि चिंता व्यक्त :::

 

उन्होंने बताया कि जीरकपुर में अवैध तरीके से हो रहे निर्माण नकली रिहायशी प्रोजेक्ट तथा कमर्शियल निर्माण के बारे में भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। लोहागढ़ वीआईपी रोड कोठियों के नक्शे पास करवा कर अवैध तरीके से पीजी बनाए जा रहे हैं ऐसी इमारत पर विशेष जांच तथा तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।

 

 

बॉक्स

 

पार्को,‌ ट्यूबवेल तथा जल संकट पर ध्यान ::::

 

शहर के विभिन्न पार्कों की संभाल जमीनी स्तर पर खर्च हुई रकम की जांच तथा शहर में पानी की व्यवस्था सुधारने पर भी जोर दिया जाए। लोहगढ़ पीर मुछल्ला तथा बलटाना में पार्कों की मरम्मत तथा नवीनीकरण करवाने की मांग की गई।

Leave a Comment