पैदल जा रहे दो युवकों को कार सवार युवकों द्वारा कार में बैठाकर लूटने का मामला आया सामने 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मालिक ने थाने जाने की कही बात, तो कार सवार युवक तीनों को सड़क पर छोड़कर हो गए फरार

 

 

जीरकपुर 15 Feb : बीती रात लोहगढ़ एरिया में अपने किसी जानकर को लेने पैदल जा रहे दो युवकों को कार सवार युवकों द्वारा कार में बैठाकर लूटने का मामला सामने आया है। कार सवार युवकों ने दोनों युवको के जानकार को भी कार में बिठाया और उनसे अपने मालिक को फोन कर पैसो की डिमांड की। लेकिन जब मालिक ने उन्हें थाने जाने की बात कही तो कार सवार युवक तीनों को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। मामले की शिकायत जीरकपुर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी अनुसार लोहगढ़ एरिया में एक मिठाई की दुकान पर काम करने वाला अर्जुन मंडल ने दुकान पर काम करने के लिए अपने गांव से अनिल नाम के युवक को बुलाया था। जोकि अम्बाला से मेट्रो के पास पहुंचा था। अर्जुन मंडल के अनुसार वह दुकान पर काम करने वाले अमर सिंह नाम के साथी के साथ लोहगढ़ से पैदल अनिल को लेने के लिए निकला था। अर्जुन मंडल के अनुसार जब वे दोनों लोहगढ़ मंदिर के पास पहुंचे तो उनके पास एक कार आकर रुकी जिसमे सवार युवकों ने उन दोनों को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और कहा कि तुम दोनों नशा बेचते हो तुम्हें थाने लेकर जा रहे है। अर्जुन मंडल के अनुसार इस दौरान उन्होंने उसके फोन से दुकान मालिक केवल कृष्ण को फोन कर 4 हजार रूपये लेकर आने को कहा लेकिन केवल कृष्ण ने उन्हें कहा कि अगर उन्होंने कोई गलत काम किया है तो वे उन्हें पुलिस के हवाले कर दे।

 

बॉक्स

 

रामगढ़ पुलिस चौकी से मिला फोन

 

दुकान के मालिक केवल कृष्ण ने बताया कि शुक्रवार सुबह उक्त लोगों को फिर से फोन आया कि आप पैसे लेकर हाईवे के पास फ्लाईओवर के नीचे आ जाए नहीं तो वे तीनो को पुलिस के हवाले कर देंगे। केवल कृष्ण ने कहा कि वह जीरकपुर थाने आ रहा है उसके बाद फोन करने वाले ने फोन काट दिया। कुछ देर बार उसे पंचकूला एरिया की रामगढ पुलिस चौकी से फोन आया कि आपका फोन पड़ा मिला है आकर ले जाए।

 

केवल कृष्ण ने बताया कि सुबह उसकी दुकान पर काम करने वाले अर्जुन मंडल ने सारी बात बताई कि कैसे कार सवार युवकों कार में बैठाया और उसका फोन छीन लिया और 300 रूपये निकाले और उसके ही फोन से कॉल कर पैसे मांगे। मामले की शिकायत जीरकपुर पुलिस को दी गई है।

 

 

कोट्स

 

मामले संबंधी शिकायत आई है। रामगढ पुलिस चौंकी से वैरिफाई किया कि उनके पास फोन कैसे पहुंचा तो उन्होंने बताया कि किसी दुकानदार को फोन पड़ा मिला है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

हरविंदर सिंह, जाँच अधिकारी

Leave a Comment