पाक ड्रोन से आई एक अरब 80 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 फरवरी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामद की है। अमृतसर के घोरिंडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पाकिस्तान से आ रही करीब 30 किलो हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है। चर्चा है कि बरामद हुई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक अरब 80 करोड़ बताई जा रही है। उक्त हेरोइन पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए घोरिंडा थाना क्षेत्र में फेंकी गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस टीम ने उक्त हेरोइन बरामद की और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से एक कार भी बरामद की गई

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया – खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 किलो हेरोइन और एक कार बरामद की गई है। डीजीपी यादव ने कहा- गिरफ्तार आरोपी बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में शामिल था। उसे हाल ही में सीमा पार ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना घरिंडा में एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एक आरोपी का नाम और बाकियों को अज्ञात में रखा गया है।

आरोपी के साथियों के बारे में हो रही पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मामले में आरोपी के साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। क्योंकि केस में और आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इतनी बड़ी खेप किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे आरोपी के अन्य साथियों को पता चल सके। साथ ही पूछताछ की जा रही है कि पाकिस्तान के किस तस्कर से आरोपी हेरोइन की खेप मंगवा रहा था और कितनी बार मंगवा चुका है।

Leave a Comment