कोई शाहजहां नूरजहां की तलाश न करें।
जनहितैषी — लखनउ, 13 फरवरी । कोई शाहजहां नूरजहां की तलाश न करें। यदि वह ऐसा करेंगा तो आखिल भारतीय हिंदू महासभा का लठठ तैयार मिलेगा। वेलेंटाइन डे के नाम पर किसी को भी अश्लील हरकत करने की परमीशन नहीं दी जा सकती। यह कहना है हिंदू महासभा का जिसने 14 फरवरी को विशेष अभियान चलाने का एलान किया है। सभा का कहना है कि जब सरकार कमजोर होती है तो महासभा को उतरना पड़ता हैं। प्रशासन की मदद से हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो स्कूल आती जाती लड़कियों को परेशान करने की कोशिश करेगा।
शिशिर चर्तुवेदी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने कहा है कि राजधानी लखनऊ की सड़कों पर हिंदू संगठन से जुड़े सदस्य उतरे। उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे
स्कूल जाने वाली और कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवकों की राजधानी लखनऊ में आज खैर नहीं होगी। हिंदू संगठनों ने लट्ठ पूजन दिवस की पूरी तैयारी कर ली है।