हाई-वोल्टेज केस :  हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष बड़ोली पर गैंगरेप केस में अहम खुलासे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा नेता बिंदल का दावा, पार्टी के ही एक पूर्व सांसद की साजिश; 50 लाख का लालच देकर दर्ज कराया केस

चंडीगढ़ 14 फरवरी। हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप केस में अहम खुलासे हुए हैं। हनीट्रैप केस में अरेस्ट सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल ने दावा किया किभाजपा के ही एक पूर्व सांसद ने पूरे मामले की साजिश रची थी। कसौली गैंगरेप केस के पीछे वही पूर्व सांसद है।

बिंदल का दावा है कि उसी पूर्व सांसद के कहने पर (बिंदल) उसने  महिला पर केस दर्ज कराने का दबाव बनाया। इसके लिए उसे 50 लाख रुपये का लालच दिया था। पूरी साजिश उसने यानि बिंदल ने ही रची। बिंदल ने यह भी कहा कि भाजपा के ही कई नेता इस मामले को उछाल रहे हैं। उसका दावा है कि बड़ौली को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए यह पूरा खेल रचा गया। वे हाईकोर्ट जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही रॉकी मित्तल को भनक लग गई और उसने हनीट्रैप का केस दर्ज करा दिया, जिसमें वे गिरफ्तार हो गए।

यहां बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल पर दिल्ली की महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था। उसने कसौली के रोज कॉमन होटल में 3 जुलाई, 2023 को गैंगरेप की बात कही, लेकिन इसकी शिकायत 13 दिसंबर 2024 को की। जब बड़ौली को दूसरी बार अध्यक्ष बनाने की तैयारी थी तो यह एफआईआर वायरल कर दी गई।

सूत्रों के मुताबिक पंचकूला पुलिस के रिमांड पर अमित बिंदल ने इस मामले में बड़े खुलासे किए। उसने रिमांड में कहा कि उन्हें बड़ौली को फंसाने का टास्क दिया गया था। इसके लिए मुझे और महिला को मोटी फंडिंग भी की गई। उसे कहा गया कि महिलाओं को लेकर उसी दिन वहां जाओ और उसी होटल में रुको, जहां बड़ौली रुके हुए हैं।

हाईकोर्ट जाने से पहले ही पकड़े गए बिंदल ने कहा कि बड़ौली के विरोधी इस मामले को लंबा खींचना चाहते थे। इस वजह से जब पता चला कि कसौली में पुलिस ने केस में बड़ौली को क्लीन चिट दे दी है तो उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली थी। पुलिस पूछताछ में बिंदल ने कहा कि भाजपा के ही कुछ नेता महिलाओं के जरिए बड़ौली से पैसे ऐंठने और उन्हें अध्यक्ष पद से हटवाना चाहते पीड़िता महिला का दावा था कि गैंगरेप के वक्त उसकी सहेली भी कमरे में मौजूद थी। हालांकि उसकी सहेली ने कहा कि कोई गैंगरेप नहीं हुआ।

————-

 

 

Leave a Comment