watch-tv

ढकोली पुलिस ने मीटिंग आयोजित कर लोगों की सुनी समस्याएं व क्राइम से बचने के लिए लोगों को दिए सुझाव 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 13 Feb : ढकोली पुलिस ने स्थानीय मिलन टावर नामक सोसायटीयों में एक मीटिंग आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी व क्राइम से बचने के लिए लोगों को सुझाव भी दिए। लोगों के सुझाव व समस्याएं सुनते हुए पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर रिश्ता बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस द्वारा यह ढकोली क्षेत्र में पड़ती मिलन टावर नामक सोसायटी में रखी गई थी, जिसमें आसपास की सोसायटियों के लोग भी मौजूद थे। यह मीटिंग डीएसपी व थाना ढकोली के एसएचओ प्रीत कंवर सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान सोसायटी निवासियों द्वारा पुलिस को आनी समस्याएं बताई। इस दौरान बात करते हुए लोगों ने कहा की दिन प्रति दिन बढ़ रही चोरी लूटपाट व स्नेचिंग जैसी वारदातों से लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए और लोगों ने मांग की के यदि कोई भी मामला लेकर पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस का रव्या फ्रेंडली होना चाहिए और उनकी सुनवाई होनी चाहिए। लोगों ने बताया की ढकोली एरिया में पार्किंग व किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन ना करवाना आदि जैसी कई समस्याएं है। इस दौरान बात करते हुए डीएसपी व थाना ढकोली के एसएचओ प्रीत कंवर सिंह ने बताया कि यह मीटिंग उच्च अधिकारियों के आदेशों पर लोगों का सहयोग लेने के लिए की जा रही है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की के वह संदिग्ध लोगों की सुचना पुलिस को दे और किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि कोई भी क्रिमिनल व्यक्ति उनके आसपास ना रहे। इस दौरान डीएसपी प्रीत कंवर ने कहा की यदि कोई व्यक्ति नशा करता है या बेचता है तो बिना झिझक पुलिस को बताए। पुलिस सुचना देने वाले की जानकारी बिलकुल भी जनतक नही करेगी। वहीं उन्होंने लोगों को समझाया के हरेक माता पिता अपने बच्चों के लिए के पहले गुरु होते है। इस लिए माता पिता की जिम्मेवारी बनती है के बच्चों को नशे की दलदल से बचाने के लिए उनका पढ़ाई की तरफ लगाएं और उनको अपने अपने धर्म की जानकारी दें ताकि बच्चे बुरी संगत से बच सकें। पूछे गए सवाल के जवाब में डीएसपी प्रीत कंवर ने कहा की नशा एक बड़ी समस्या है यह इलाके में सप्लाई ना हो इसके लिए वह जल्द उच्च अधिकारियों से बात कर ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाएंगे और नशा तस्करों को बिलकुल भी बख्शा नही जाएगा। यह तभी संभव हो पाएगा जब पुलिस व पब्लिक एक दूसरे पर विश्वाश करके काम करेंगे। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी के यदि किराएदारों की वेरिफिकेशन नही करवाई जाएगी तो मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके इलावा सोसायटी निवासियों को सोसायटी में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील और कहा की एक कैमरे का मुंह रोड की तरफ होना चाहिए ताकि कराईम करके भाग रहे लोगों के चेहरे व व्हीकल की पहचान हो सके। इस दौरान सोसायटी निवासियों ने अपनी समस्याओं के बारे में पुलिस के सामने खुलकर बात रखी और पुलिस मदद की मांग भी की। इस दौरान डीएसपी प्रीत कंवर सिंह ने हर संभव मदद करने के लिए लोगों को आश्वाशन दिया ।

Leave a Comment