watch-tv

पुरानी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से हमला कर दो दोस्तों को किया जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 13 फरवरी। पुरानी रंजिश के चलते चार व्यक्तियों ने दो लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी कर दिया। झगड़े में जख्मी हुए प्रदीप सिंह गांधी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैं अपने दोस्त निर्मल सिंह के साथ बाइक पर जा रहा था तो जब हम कमेटी गेट रायकोट के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद रवि, हरमन, गुरप्रीत गुरी और गुरप्रीत गोपी ने हम पर तेजधार हथियार और कृपाण से हमला कर दिया पहले उन्होंने मेरे दोस्त निर्मल को जख्मी किया और बाद में मेरे पर कृपा से हमला कर दिया जिससे मेरे हाथ की सबसे छोटी उंगली कट कर हाथ से अलग हो गई और उसके साथ वाली उंगली भी कट गई। इसके बाद भी यह लोग हमारी मारपीट करते रहे और हमारे बाइक को तोड़कर मौके से फरार हो गए। वजह रंजिश यह है कि इनका पहले भी मेरे दोस्त निर्मल के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने प्रदीप के बयान पर रवि पुत्र चन्ना सिंह, हरमन ब्राह्मण पुत्र बुधराज, गुरप्रीत सिंह गुरी पुत्र जसपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र दिलीप सिंह निवासी रायकोट के खिलाफ थाना सिटी रायकोट में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment