Listen to this article
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 13 फरवरी। डिप्टी कमिश्नर लुधियाना की निगरानी में जगराओं के आईलट्स सेंटरों की जांच की गई। जगराओं के एसडीएम करनदीप सिंह ने बताया कि जगराओं में आईलट्स सेंटरों की जांच के लिए दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया था, जिसमें एसडीएम करनदीप सिंह, नायब तहसीलदार सुरिंदर कुमार पब्बी, डीएसपी और लेबर इंस्पेक्टर ने तहसील रोड रायकोट रोड झांसी रानी चौक समेत जगराओं के 21 आईलट्स सेंटरों की जांच की। इनमें कई आईलट्स सेंटरों के लाइसेंस तो हैं ही, कुछ के रिन्यूअल के लिए डीसी ऑफिस में दिए गए हैं। जिसकी रसीद आईलट्स सेंटरों ने दिखाई। प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के सेंटरों में भगदड़ मच गई। एसडीएम करणदीप सिंह ने कहा कि इन आईलट्स सेंटरों की रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी।