watch-tv

जलालपुर के निकट संपर्क मार्ग से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार ,9900 नशीली गोलियां बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालडू 12 Feb : स्थानीय पुलिस ने जलालपुर के निकट संपर्क मार्ग से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9900 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान संदीप व हरदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 तरनतारन बताई गई है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी समेत गश्त पर थे। जलालपुर को जाने वाली लिंक सड़क से गुजरते समय उन्हें दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में पैदल आते हुए दिखाई दिए। उनके हाथ में बैग भी था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उन्हें रोक कर बैग की तलाशी ली तो बैग से 9900 गोलियों जो कि नशे के तौर पर प्रयोग की जाती है।उक्त आरोपियों ने माना कि वह यह खेप यहां किसी को सप्लाई देकर तरनतारन जाना था लेकिन राह भटकने के कारण पुलिस के हाथ चढ़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और डेराबस्सी अदालत में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।

Leave a Comment