डेराबस्सी 12 Feb : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने हलके के विभिन्न गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेका और सभी के सुख-शांति और समृद्धि के लिए अरदास की। इस पावन मौके पर उन्होंने संगत को बधाइयाँ दीं और गुरु जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
विधायक रंधावा ने बाकरपुर, डेरा जगाधरी, धनौनी मोहम्मदपुर, जनेतपुर, पहाड़ी गेट डेरा बस्सी, सम्मगौली, खेड़ी जट्टां, जंडली, टरड़क, धर्मगढ़, साधांपुर, लालडू, बलटाणा, जीरकपुर सहित कई गुरुद्वारों में जाकर श्रद्धा भाव से मत्था टेका और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने संगत के साथ बैठकर कीर्तन श्रवण किया और गुरु के लंगर में सेवा भी निभाई।
इस अवसर पर सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि गुरु रविदास जी की वाणी हमें प्रेम, एकता और न्याय का मार्ग दिखाती है। उन्होंने समाज में भाईचारे और सौहार्द्र को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा, “गुरु रविदास जी ने हमेशा समाज को बिना किसी भेदभाव के मानवता की सेवा करने और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। हमें उनके उपदेशों को अपने जीवन में उतारकर एक आदर्श समाज की स्थापना करनी चाहिए।”
गुरुद्वारों में कीर्तन, सत्संग और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संगत ने गुरु घर में हाजिरी लगाई और गुरु जी के आशीर्वाद से अपने जीवन को सफल बनाने की कामना की।
विधायक रंधावा ने डेराबस्सी हलके के लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएँ आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समानता, प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए उनके मार्ग पर चलना चाहिए।
गुरु जी के प्रकाश उत्सव के इस पावन दिन पर समूचे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। संगत ने बड़े श्रद्धा भाव से उत्सव मनाया और गुरु घर में नतमस्तक होकर अपना शीश नवाया।