चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 12 फरवरी। लुधियाना ग्रामीण पुलिस जिला के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत थाना जोधा की पुलिस चौकी ने कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से हेरोइन बरामद की है। इस संबंध में डीएसपी मुल्लापुर वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त चैकिंग के दौरान गांव रछिन के रास्ते पर मौजूद थे। इस दौरान गांव रछिन की तरफ से एक संदिग्ध काले रंग की क्रूज कार तेज रफ्तार से आ रही थी। कार चालक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और कार को वहां से भगाने की कोशिश की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी ने कार को घेर लिया तथा जब उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो क्रूज कार के डैशबोर्ड पर एक लिफाफे में से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की और कार चालक को गिरफ्तार कर कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस की तरफ़ से पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गांव छपार निवासी मोहित शर्मा पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव छापर के रूप में बताई। इस संबंध में जोधा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।