पंजाब 12 फरवरी। मुक्तसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कैंटर से 27 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त बरामद किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि सीआईए इंचार्ज गुरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से डोडा चूरा पोस्त की खेप आ रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव औलख की दाना मंडी में एक कैंटर को पकड़ा। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कैंटर पर ‘ऑन आर्मी ड्यूटी’ का स्टिकर लगा रखा था।पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह (दानेवाला निवासी) और आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (गिद्दड़बाहा निवासी) के रूप में हुई है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने दावा किया कि कैंटर में आर्मी के रस्से हैं। डीएसपी रमनप्रीत सिंह गिल की मौजूदगी में की गई तलाशी में 90 कट्टों में कुल 27 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर मलोट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड के दौरान नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है।
![](https://janhetaishi.com/wp-content/uploads/2025/02/गुरु-रविदास-की-शिक्षाओं-का-अनुसरण-करें-बनी-संधू-300x162.jpeg)