watch-tv

चंडीगढ़ के सिटको होटल होंगे अपग्रेड, माउंटव्यू और शिवालिकव्यू में लगेंगे बैगेज स्कैनर, 400 केवीए के डीजी सेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 12 फरवरी। चंडीगढ़ के प्रमुख चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (सिटको) होटलों में जल्द ही आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा। सिटको के इंजीनियरिंग विभाग ने होटल माउंटव्यू, शिवालिकव्यू और पार्कव्यू में सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। सेक्टर-10 स्थित होटल माउंटव्यू में दो 400 केवीए डीजी सेट लगाए जाएंगे, जिनकी निविदा को मंजूरी मिल चुकी है। यहां मौजूदा ग्लास कैप्सूल लिफ्ट की मरम्मत के साथ दो नई ग्लास लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। सेक्टर-17 के होटल शिवालिकव्यू में भी दो 400 केवीए डीजी सेट की तकनीकी मंजूरी मिल गई है।

अग्निशमन प्रणाली का आधुनिकीकरण होगा

सिटको के मैनेजिंग डायरेक्टर हरी कल्लीकट (IAS) ने बताया कि, सुरक्षा को मजबूत करने के लिए होटल माउंटव्यू और शिवालिकव्यू में बैगेज स्कैनर की स्थापना की जाएगी। सेक्टर-24 स्थित होटल पार्कव्यू में फायर अलार्म और अग्निशमन प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जाएगा। साथ ही, 80 केएलडी क्षमता का सीवेज और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि, सभी होटलों में फायर सेफ्टी सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए विशेषज्ञ सलाहकारों की नियुक्ति की जा रही है। इन आधुनिक सुविधाओं से होटलों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और अतिथियों को बेहतर एवं सुरक्षित सेवाएं प्राप्त होंगी।

Leave a Comment