चोरी करने वाले मुंह बांधकर आए, ताला तोड़कर 1.5 लाख कैश ले गए समेटकर
चंडीगढ़ 11 फरवरी। सिटी ब्यूटीफुल अब सुरक्षा के नजरिए से बेहतर नहीं है। यहां एक रात में पांच दुकानों में चोरी होने से कारोबारी चिंतित हो गए।
जानकारी के मुताबिक चोरी की घटना सैक्टर 40 सी और डी मार्केट में हुई हैं। जहां चोरों ने कोरोना से बचाव वाले कपड़े पहनकर वारदात की। चोरों ने आधी रात के बाद करीब तीन घंटे तक वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर आपस में हरियाणवी भाषा में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे। सबसे बड़ी चोरी ‘मनीष ट्रेडर पीटीसी’ की दुकान से हुई, जहां से चोर 2 लाख रुपए नकद, बॉडी परफ्यूम, बॉडी लोशन और 15 हजार रुपए के सिक्के ले गए।
जबकि ‘सिटी मेडिकोज’ से 15-20 हजार रुपए, ‘गुजराल डिपार्टमेंटल स्टोर’ से 20-25 हजार रुपए की चोरी हुई। इसके अलावा ‘प्रेम मेडिकल’ और ‘प्रेम क्लीनिकल लैब’ को भी निशाना बनाया गया। दुकान मालिकों का कहना है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ने की कोशिश की। पीड़ित दुकानदारों में से एक स्वीटी बंसल ने बताया कि उनकी दुकान में पहले भी चोरी हुई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी सेक्टर 40 डी की बूथ मार्केट में तीन दुकानों के ताले तोड़े गए थे। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। स्थानीय व्यापारियों ने रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
—————-