watch-tv

सोसायटी में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर पहली मंजिल से गिरा,मौके पर हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेरा बस्सी सिवल अस्पताल में भेजा

 

जीरकपुर 11 Feb : ढकोली के पीरमुछल्ला क्षेत्र में पड़ती रॉयल अपार्टमेंट प्रीमियम नामक सोसायटी में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर पहली मंजिल से गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डेरा बस्सी सिवल अस्पताल में भेज दिया है। मृतक के परिजनों की घटना की जानकारी दे दी है और परिवार की मौजूदगी में ही मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मौके से मिली जानकारी अनुसार मृतक ने शराब पी हुई थी और सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह घूमता हुआ बिल्डिंग पर जाने लगा तो जैसी ही वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो उसका पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया और उसकी सर से खून बहने लगा। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हरनेक सिंह ने बतया की मृतक पहिली मंजिल से गिरा है और उसके शव को डेरा बस्सी सिवल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल करणों का पता चल पाएगा। शराब का भी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Comment