जीरकपुर 11 Feb : सोमवार दुपिहर करीब दो बजे कालका चौक के नजदीक एक खंडर पड़ी बिल्डिंग में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी सुचना मिलने के बाद पुलिस ने शव की तलाशी तो मृतक की जेब से एक पर्स मिला जिस में आधार कार्ड व मृतक की फोटो मिली है। आधार कार्ड पर हनी मचल निवासी हॉउस नंबर 97 वार्ड नंबर 9 भबात जिला मोहाली का अड्रेस लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कागजात कब्जे में ले लिए है और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मौके से मिली जानकारी अनुसार मृतक फिलहाल लोहगढ़ एरिया में रह रहा था और वह शादी शुदा था। मृतक के रिश्तेदार नरेश ने बताया की उसके दो बच्चे हैं और काफी समय से लोहगढ़ में अपने परिवार के साथ रह रहा था। मृतक के बारे में उसके परिवार को जानकारी दे दी गई है। मौके पर मौजूद जांच अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि मृतक के रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दे दी गई है, लेकिन परिवारिक कोई भी मैंबर मौके पर नही पहुंचा है। फिलहाल हमने फोरेंसिक टीम को बुलाया है जो आधे घंटे में पहुंच जाएगी। जिसके बाद मृतक के शव को डेरा बस्सी सिवल अस्पताल की मोर्चेरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा किसी नशे या हत्या या हादसे की पुष्टि नही की है।
![](https://janhetaishi.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-6.11.11-PM-300x200.jpeg)