राहुल मेहता
चंडीगढ़, 11 Feb : अखिल भारतीय वाल्मीक ऋषि धर्म शिक्षा समाज (रजि) की तरफ से वाल्मीकि एवं शिव मंदिर में सत्संग करवाया गया.। जिसमें मंदिर कमेटी का भरपूर योगदान रहा.। सत्संग सुबह 9:00 बजे से लेकर संध्या 8:00 बजे तक चला.। इस अवसर पर साधु संतों का मेला लगा रहा.। इस दौरान भारी संख्या में वाल्मीकि समाज ने पहुंचकर सत्संग में भाग लिया और माथा टेका.। भगवान वाल्मीक शोभयात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ चेयरमैन समदर्श वेद जोसफ, प्रधान महासचिव ओमपाल सिंह चावर जी, दिवेश जी, सुभाष तमोली जी, सत्संग के मुख्य संचालक स्वामी बालेश्वर की अध्यक्षता में यह सभी कार्यक्रम संपन्न हुए.। इस अवसर पर मौजूद रहे शिव देना हिंदुस्तान के युवा प्रधान अमित अटवाल, मंदिर कमेटी के प्रधान
कर्ण सिंह मकवाना,
रेजिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान प्रमोद अटवाल,राजकुमार ढिंगन,सोरज,अजय चौटाला,अनिकेत बिड़ला, सचिन मकवाना, कुलदीप, ऋषि मास्टर अन्य मौजूद रहे.। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि का प्रोग्राम हर साल इसी तरह बड़े धूमधाम से कराया जाता है.।