Listen to this article
लुधियाना 10 फरवरी : भारतीय विद्या मंदिर , ऊधम सिंह नगर ने कृमि मुक्ति दिवस के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु प्रातः कालीन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने इस दिवस के महत्व को समझाते हुए छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने के आवश्यक निवारक उपायों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल का उद्देश्य बच्चों में कृमि संक्रमण को कम कर बेहतर स्वास्थ्य द्वारा उनका कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने छात्रों को अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर स्वस्थ जीवन शैली तथा संतुलित आहार को अपने आहार का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।