राजीव का केस में क्या था रोल, पुलिस ने अदालत में नहीं बताया
लुधियाना 10 फरवरी। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बेहद करीबी व छोटे भाई माने जाते राजीव राजा को लोहा कारोबारी रविश गुप्ता से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच राजीव राजा को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा अदालत में पांच दिन रिमांड की याचिका दायर की थी। लेकिन अदालत ने दो दिन की मंजूरी दी। बेशक राजीव राजा को फिरौती मामले में गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस द्वारा इस केस में राजा का क्या रोल था, इसके बारे में अभी कोर्ट में कुछ बता नहीं सकी है। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा राजा के अलावा दो स्टेट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कोर्ट में बताया गया कि उक्त आरोपियों की और से राजीव राजा का नाम लिया गया है। जिसके चलते उन्हें मामले में शामिल किया गया है। हालांकि अब रिमांड के दौरान पता चल सकेगा कि आखिर मामले में राजा का क्या रोल है।
तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस द्वारा तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमें पांवटा साहिब के रोहन सिंह, जमालपुर के सारिश और समराला के जगजीत सिंह चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया है। जिन्हें रिमांड पर लिया है।
रोहन ही करता था कॉल, कई और मामलों के होंगे खुलासे
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि रोहन सिंह की कारोबारी रविश गुप्ता को व्हॉट्सएप फोन करके धमकियां देता था। जबकि उसने कहा था कि अगर पेमेंट न दी तो जान से मार देगा। हालांकि बाकी आरोपी उसका साथ देते थे। वहीं चर्चा है कि आरोपियों द्वारा अकेले रविश को ही कॉल नहीं की, बल्कि कई और लोगों को भी कॉल कर फिरौती मांगी गई है। जल्द पुलिस द्वारा इन मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।
बीजेपी लीडर दिख रहे खामौश
वहीं इस मामले में बीजेपी के लीडर लगातार खामौश दिखाई दे रहे हैं। जबकि राजीव राजा रवनीत सिंह बिट्टू के बेहद करीबी माने जाते हैं। बिट्टू द्वारा खुद लाइव होकर भी राजा के हक में बयान दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी कोई भी बीजेपी लीडर द्वारा राजा के हक में नहीं खड़ा हुआ।
चर्चा, बिट्टू ने अपना बस्ता किया हलका
वहीं चर्चा है कि राजीव राजा की पहले भी ऑडियो वायरल हो चुकी है। जिसके चलते अब नया मामला सामने आया है। चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा अपना बस्ता हलका किया गया है। क्योंकि बिट्टू की सीएम भगवंत मान के साथ दोस्ती जगजाहिर है। जिसके चलते बिट्टू के करीबियों को बिना सीएम के ध्यान में लाए पकड़ना तो दूर उन्हें देखा भी नहीं जा सकता। ऐसे में भाइयों जैसे दोस्त की इस तरह गिरफ्तारी होना कही न कही बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। चर्चा है कि बिट्टू द्वारा कभी भी अपना सेशन में 100 प्रतिशत हाजरी नहीं लगवाई गई। लेकिन अब उन्होंने सेशन में व्यस्त होने का कहकर न आने की बात कही है। लेकिन छोटे भाई जैसे दोस्त के पकड़े जाने पर भी इस तरह व्यस्त रहना, कही न कही चर्चाओं को जन्म देता नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि लुधियाना में असली राजनीति देखने को मिली है।
राजा की भूमिका का प्रॉसिक्यूशन ने नहीं किया खुलासा
राजीव राजा के वकील एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने बताया कि माननीय अदालत द्वारा दो दिन का रिमांड दिया गया है। लेकिन मामले को लेकर प्रॉसिक्यूशन द्वारा अदालत में राजा की भूमिका संबंधी खुलासा नहीं किया है। मामले में पकड़े बाकी लोगों द्वारा नाम लेने के चलते पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।