शोभायात्रा में भोले बाबा चांदी के रथ पर सवार होकर लुधियाना नगर की परिक्रमा करेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भक्तों की झोलियां खुशी से भरेंगे 25 फरवरी को, जो भोले बाबा का रथ खींचेगा, वह कृपा प्राप्त करेगा

लुधियाना/यूटर्न/10 फरवरी। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 38वीं विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष्य में विशेष मीटिंग रखी गई। जो श्री सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर हैबोवाल में हुई।

स्वामी दयानंद सरस्वती, सिद्ध पीठ महाबली संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान अमन जैन और अनुज मदान की अध्यक्षता में यह इस मीटिंग चली। जिसका शुभारंभ सरोज वर्मा, रोज़ी मक्कड़, प्रीति शर्मा, रितिका शर्मा, रेनू शर्मा, दविंद्र तायल, मोनिका भल्ला, मंजू ग्रोवर व सुभाष सेठी ने भगवान भोलेनाथ के भजन गाकर किया गया। इस मौके भजन गायक सरोज वर्मा ने भजन गाए। बाबा संजय गुप्ता ने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजकों ने कहा कि 25 फरवरी को निकलने वाली शोभायात्रा में भोले बाबा का रथ खींचकर उनेकी कृपा प्राप्त करें। इस मौके पर प्रधान संजय गुप्ता ने कहा कि हम समाजसेवी सुनील मेहरा की धार्मिक सेवाओं को नहीं भूल सकते है। वह यह यात्रा तब से निकाल रहे हैं, जब पंजाब में आतंकवाद का दौर था। इस मौके पर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के झांकियों के प्रमुख हरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा शोभा यात्रा की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।

कमेटी के अश्विनी महाजन और प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मोहल्ला चौक, राम लीला कमेटी दरेसी पहुंचेगी। फिर विश्राम के बाद पुरानी सब्जी मंडी व कई इलाकों से होकर संगला वाला शिवाला मंदिर पहुंचेगी। महंत नारायण दास पुरी द्वारा आरती के साथ गऊघाट मंदिर में सभी कमेटी सदस्य द्वारा 108 जोतों की आरती के साथ संपन्न होगी।

इस अवसर पर श्री सिद्ध पीठ बाला जी हनुमान मंदिर के प्रधान अमन जैन, अनुज मदान, संजय गुप्ता, गुलशन टंडन, सतीश महाजन, राजीव टंडन, पवन शर्मा, संजय थापर, रामचंद्र अग्रवाल, राजकुमार टंडन, पवन मल्होत्रा, कृषराज, अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, राकेश धवन, राजन वर्मा, राजिंदर शर्मा, हरीश कालिया, अरविंद कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

————

Leave a Comment