watch-tv

PDA शेयर आवंटित मामले में कोर्ट से डायरेक्टर्स को राहत, आशीष डाइंग की बढ़ी मुश्किलें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 फरवरी। पंजाब डायर्स एसोसिएशन के शेयर आवंटित मामले में डायरेक्टर बॉबी जिंदल और कमल चौहान को कोर्ट की और से बढ़ी राहत दी गई है। एडवोकेट आदित्य जैन ने बताया कि इस मामले में अदालत की और से पीडीए डायरेक्टर बॉबी जिंदल और कमल चौहान को राहत दी है। आशीष डाइंग यूनिट के मालिक अनिल सेठ द्वारा मामले में लिए गए स्टे को भी कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। एक तरफ तो पीडीए के डायरेक्टर्स को बड़ी राहत मिली है। लेकिन दूसरी तरफ कोर्ट केस करने वाली आशीष डाइंग के मालिक अनिल सेठ की मुश्किलें भी बढ़ गई है। एडवोकेट आदित्य जैन ने बताया कि पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा पहले आशीष डाइंग के कनेक्शन काटने के ऑर्डर किए गए थे। अब इस केस के खत्म होने के बाद पीपीसीबी की और से भी अपना एक्शन लिया जा सकता है। जिसके चलते जल्द आशीष डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटा जा सकता है।
जानकारी देते हुए एडवोकेट आदित्य जैन ने बताया कि आशीष डाइंग के मालिक अनिल सेठ की और से पीडीए के डायरेक्टर बॉबी जिंदल और कमल चौहान पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उसे कम शेयर दिए हैं, जबकि असलियत में उनके ज्यादा शेयर बनते थे। इन आरोपों के तहत कोर्ट में केस दायर किया गया था। दूसरी तरफ पीपीसीबी की और से आशीष डाइंग के कनेक्शन काटने के लिए पावरकॉम विभाग को आदेश दिए थे। लेकिन आशीष डाइंग द्वारा पीडीए, पीपीसीबी और पावरकॉम के खिलाफ कोर्ट से स्टे ले लिया था। एडवोकेट जैन अनुसार पीडीए के डायरेक्टर्स की और से कोर्ट में अपना पक्ष रखा गया। उन्होंने कहा कि तय सीमा के तहत आशीष डाइंग को शेयर दिए हैं। लेकिन वह पानी ज्यादा फेंकने का प्रयास कर रहे हैं। पीडीए ने पीपीसीबी के फैसले को भी सही बताया था। जिसके चलते अदालत द्वारा दोनों पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया।

Leave a Comment