चंडीगढ़ : गौशालाओं का निरीक्षण को मेयर हरप्रीत कौर बाबला के तैयार होने से मचा हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गौशाला में करंट से 8 मवेशियों की हुई थी मौत, सियासी-हल्कों में मची है हलचल

चंडीगढ़ 10 फरवरी। यहां पिछले दिनों करंट लगने से गौशाला में आठ मवेशियों की मौत हो गई थी। इस पर चंडीगढ के सियासी-हल्कों में हलचल कायम है।

इस हादसे के बाद डिप्टी मेयर तरुणा मेहता गौशाला पहुंची थीं। उन्होंने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी के साथ मिलकर यह मुद्दा मीटिंग में उठाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए मेयर बाबला गौशालाओं के निरीक्षण के लिए तैयार हो गईं हैं। सोमवार को उन्होंने मलोया, रायपुर खुर्द, इंडस्ट्रियल एरिया, और सेक्टर 25 की गौशालाओं का दौरा तय किया। मेयर बाबला ने तय दौरे से पहले कहा कि हम लोग गायों की मौत को लापरवाही नहीं, बल्कि हत्या मानते हैं। इस पर कड़े एक्शन लेते हुए अब सारी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे। जहां भी कोई कमी पाई जाएगी, उस पर कार्रवाई होगी।

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने कहा कि गाय सेस सदुपयोग हो। गाय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, उनकी अच्छी तरह देखभाल होनी चाहिए। गायों की एक साथ ऐसे मौत होना एक जघन्य अपराध है, अगर कोई दोषी है तो उसे सजा मिले। यहां गौरतलब है कि इसी 2 फरवरी को बिजली का करंट से जलने के कारण मलोया (सैक्टर 39 के पास) गोशाला में लगभग 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इनकी मौत एक लोहे के खंबे में आए करंट के संपर्क में आने के कारण झुलसने से हुई थी। इस पर एमसी कमिशनर अमित कुमार ने जांच के आदेश दिए थे। खबर मिलने पर मेयर हरप्रीत कौर बाबला भी पहुंची थीं।

————

 

Leave a Comment