लुधियाना में दोपहर बाद रैड अलर्ट जारी किया, ब्लैक आउट में बरती जाएगी और सख्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीब 40 मिनट बाद रेड-अलर्ट किया खत्म

लुधियाना, 10 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित-जंग के बीच शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद रैड-अलर्ट घोषित कर दिया गया। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों से घरों/इंडोर एरिया में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बताया कि रात को ब्लैक-आउट के दौरान जैनरेटरों, इनवर्टर्स और पावर-बैकअप का उपयोग ना करें। साथ ही लोगों से इस संवेदनशील माहौल में घबराने की बजाए संयम बरतने की अपील की है। करीब 40 मिनट बाद जिला प्रशासन ने कहा कि रैड-अलर्ट खत्म कर दिया गया है।

———

 

 

Leave a Comment