दिल्ली मुख्य मंत्री पद को लेकर भाजपा में घमासान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली  11 Feb : मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा में घमासान मचा गया हैं । भाजपा के नेता पार्टी से ख़फ़ा प्रतीत हो रहे है इनमें उन लोगों के नाम ज्यादा चर्चित है जिन्होंने समय समय मोदी जी अपने अपने तरिके और खूबियों से खुश किया इसलिए सभी परितोष पाने की लालसा में दिख रहे हैं । भाजपा में मुख्य मंत्री पद के लिए 7 उम्मीदवार चर्चित हैं  – वरिन्द्र सचदेव,मोहन सिंह बिष्ट,विजेंद्र प्रसाद गुप्ता,मंजिंदर सिंह सीरसा,समृति ईरानी , मनोज तिवारी, प्रवेश सिंह वर्मा । मोदी जी गुड़ बुक्स में रही अदाकारा एवं पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी भी रेस में पीछे नहीं है मुख्य मंत्री पद ना मिलने पर विधायक पार्टी से खफा चल रहे हैं और आने वाले समय में पार्टी के तीन दिग्ज नेता अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को मजबूत कर सकते है । जिसमे अद्यश वरिन्द्र सचदेव,मोहन सिंह बिष्ट,विजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि शामिल हैं । आने वाले समय में भाजपा को दस सीटों पर लघ सकता बड़ा झटका अंदरूनी लड़ाई के चलते ।

Leave a Comment