4 दिवसीय गमसा एक्सपो में विजिटरों काआंकड़ा 20 हजार से पार , फ्यूचर दौर मशीनरी का : चेयरमैन राम कृष्ण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 फरवरी : 9वीं गमसा एक्सपो में रविवार को विजिटरों की आमद पिछले सारे रिकार्ड तोड़ती नजर आई वही विजिटरों की आमद से प्रतिभागियों के चेहरे भी खिले खिले प्रतीत हुए। चेयरमैन राम कृष्ण ने कहा विजिटरों की आमद इस बात का संकेत है की फ्यूचर ट्रेंड मशीनरी का रहेगा।  नरेंदर इंटरनैशल के नरेंदर कुमार ने बताया रविवार को सूरत , कलकत्ता से भी व्यापारी पहुंचे है मैन्युफैचरिंग सैक्टर मशीनरी
अपग्रेडेशन में रुझान दिखा रहा है । इंडियन ट्रेंड वर्ल्ड एमएनसी को सप्लाई का है इसलिए मैन्युफैचरिंग सैक्टर मास विद क्लास पर फोकस कर रहा है।गोल्ड स्टोन के भूपेश जैन ने बताया की वर्तमान समय में फैशन का ट्रेंड है इसलिए मैन्युफैचरिंग सैक्टर क्वालिटी और फैशन दोनों पर फोकस कर रहे है। वही दिल्ली बाबा टैक्सटाइल के केशव अग्रवाल ने बताया उनकी ब्यूटिक और कस्टमाइस्ड सैम्पलिंग के लिए इटालियन टैक्नोलॉजी की सिंगल हैड इम्ब्रॉयडरी मशीन विजिटरों द्वारा काफी सराही गई। जबकि इंडियाना ग्रुप के सुरु सूद ने बताया की उन्होंने गारमेंट कटिंग के लिए इटली की ओड़िसिस मशीनरी मास प्रोडक्शन में काफी लाभदायक प्रमाणित हो रही है लार्ज प्रोडक्शन में जुड़े 4 यूनिट इस मशीन का सफल इस्तेमाल कर रहे है। नीट एंड सीयू के प्रवक्ता अमन टंडन ने बताया की उन्होंने गोल्डन रॉक की 35 % एक्स्टा लाइफ वाली लेटेस्ट नीडल्स लांच की है जोकि मैंयफचरिंग सैक्टर के लिए 25% पॉकेट फ्रैंडली प्रमाणित होगी। नवपकंज क्रिएशन के नीरज जैन और अमित जैन ने बताया की भविष्य हैंड वर्क एम्ब्रॉयडरी का है इस बार ट्विन बिट्स एंड सीक्वल का ट्रेंड है।

Leave a Comment