लुधियाना 8 फरवरी : शनिवार को 9वीं गमसा एक्सपो में विजिटरों का आंकड़ा 6 हजार से पार जाता नजर आया। वही दूसरे दिन विधायक दिलजीत सिंह भोला , मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर , पार्षद निधि गुप्ता सहित कई गणमान्यों ने एग्जीबिशन के विभिन्न स्टालों का दौरा कर प्रतिभागियों द्वारा पेश उत्पादों की जानकारी ली एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। गौरतलब है की गमसा एक्सपो टैक्सटाइल,गारमेंट,निटिंग सैक्टर
की मशीनरी और ऐक्सैसरीज पर आधारित उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। प्रधान गुरप्रीत केपी ने बताया की आने वाला दौर मास प्रोडक्शन का है जोकि टैक्नोलॉजी के बिना संभव नहीं है भारत की जनसँख्या 145 करोड़ के करीब है जो अपने आप में विश्व की सबसे बड़ी मंडी है केवल घरेलू जरूरतों को ही पूरा करने के लिए विशाल प्रोडक्शन बेस चाहिए। आने वाले 5 साल में मार्किट का पूरा सिनेरियो ही बदल जाएगा इसलिए टैक्नोलॉजी से अपग्रेड होना समय की मांग है। चेयरमैन राम कृष्ण ने कहा की गमसा एक्सपो 2025 अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। मैन्युफैचरिंग सैक्टर बड़े नाजुक दौर से गुजर रहा है ऐसे में अपनी समर्थता अनुसार टैक्नोलॉजी से अपडेट रहना और युक्त होना
दोनों जरुरी है अन्यथा मार्किट से आउट होने में देर नहीं लगेगी।