Listen to this article
लुधियाना 9 फरवरी। वाकई रक्तदान महादान होता है, इसी मानवीय सिद्धांत पर महानगर के नामी कारोबारी संदीप गुप्ता लंबे समय से अमल कर रहे हैं। वह अकसर रक्तदान कर किसी के अनमोल जीवन को बचाने के संकल्प को निभाते आ रहे हैं। महानगर के हैबोवाल इलाके स्थित जोशी नगर के दुर्गा माता मंदिर में लगे शिविर में उन्होंने रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एनजीओ जिंदगी लाइव की ओर से किया गया।
———–