बढ़ती हिंसक-सोच : बाइक खड़ी करने के विवाद में नौजवान का कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत में गुस्से में किए फायर, क्लासमेट के घर गया था मरने वाला नौजवान

सोनीपत 9 फरवरी। यहां प्रगति नगर इलाके में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में 20 साल के नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्से से बेकाबू हमलावर ने उस पर पांच फायर किए।

जानकारी के मुताबिक गंभीर जख्मी नौजवान वंश ककरोई रोड के विकास नगर में रहता था। जो पढ़ाई करने के साथ ही दूध बेचने का काम भी करता था। बताते हैं कि घटना उस समय हुई, जब वंश अपनी क्लासमेट के घर से चार्जर की लीड लेने प्रगति नगर गया था। उसने अपनी बाइक गली में खड़ी की थी। उसी दौरान आरोपी कुलदीप नाम का व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां आया। कार निकालने में परेशानी होने पर कुलदीप ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर उसने वंश पर लगातार 4-5 गोलियां चला दीं।

बताते हैं कि घायल वंश को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दुखद संयोग यह रहा कि वंश के पिता दिल्ली में एडमिट हैं और उनका आज किडनी में गांठ का ऑपरेशन होना था, इसी दौरान उनके बेटे की हत्या हो गई।

मौके पर एफएसएल टीम और स्थानीय पुलिस पहुंचने के बाद मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वंश रोजाना छोटूराम चौक के पास स्थित गोल्डी जिम में भी जाता था।

————-

 

Leave a Comment