पानीपत समेत कई जगह से 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग लगने का कारण नहीं पता चला
करनाल 8 फरवरी। यहां सैक्टर-तीन स्थित एक पेंट कैमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर से नजर आ रहे थे। आग से फैक्ट्री की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि आग बेकाबू होने से पहले अंदर मौजूद सभी फैक्ट्री वर्कर सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री मालिक और मुलाजिमों से पूछताछ के बावजूद आग लगने के कारण की सही जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह लगी आग पर दोपहर बाद तक काबू नहीं पाया जा सका था। जबकि आग भीषण होने के कारण पानीपत समेत अन्य फायर ब्रिगेड स्टेशनों से मौके पर दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी थीं। एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली करा दिया।
आग लगने के कुछ ही देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने लगे, जिससे तेज धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाकों के कारण आसपास के मकानों और दुकानों में भी कंपन महसूस किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगते ही फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान छूने लगीं। मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। फैक्ट्री में केमिकल और पेंट से भरे ड्रम रखे होने की वजह से आग तेजी से फैली।
फैक्ट्री की दीवारें और छत आग की गर्मी से कमजोर हो गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए रही।
———–