चैकअप करने बुलाया, खुले पैसों की जरूरत बता कैश लेकर फरार
मोहाली 7 फरवरी। यहां फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में एक युवक ने खुद को डॉक्टर करण बताकर बुजुर्ग से रुपए ठग लिए। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के अनुसार, चमकौर साहिब अस्पताल में पीठ दर्द का इलाज करा रहे एक बुजुर्ग मरीज को वहां के डॉक्टर ने मोहाली सिविल अस्पताल में डॉक्टर करण से मिलने की सलाह दी थी। जब बुजुर्ग अस्पताल पहुंचे, तो एक व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की और खुद को डॉक्टर करण बताया।
आरोपी ने बुजुर्ग का चैकअप किया और खुले पैसों की जरूरत बताते हुए उनसे 3500 रुपए ले लिए। पैसे लेकर वह वापस आने की बात कहकर फरार हो गया। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक स्टाफ सदस्य ने बुजुर्ग से पूछताछ की और असली डॉक्टर करण को बुलाया गया। डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी मरीज को नहीं बुलाया था। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. एचएस चीमा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
————–