चंडीगढ़ 07 Feb। शहर के धनास इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां मोनू नाम के युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। यह हमला शाम करीब 4:30 बजे हुआ। मोनू के जीजा के अनुसार, दो युवकों ने उसे घेरकर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मोनू के जीजा ने बताया की मेरे साले पर हमला करने वाले कुनाल, करण, हैरी व अन्य युवक शामिल है। वारदात में घायल मोनू को इलाज के सेक्टर-16 अस्तपाल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों घायल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुनाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस जांच शुरू कर दी है इस वारदात में और कितने आरोपी शामिल है गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकडऩे का आश्वासन दे रही है।