4 दिवसीय गमसा एक्सपो महाकुम्भ शुभारम्भ , 18 देशों की मशीनों का लाइव डेमों

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 7 फरवरी : महानगर लुधियाना में सैंकड़ों इंडस्ट्रियल और ट्रेड संस्थाएं है जिसके चलते इनमें किसी मुद्दे पर आपसी सहमती बनाना आसान नहीं है लम्बे समय से एग्जीबिशन सेंटर की मांग रखने वाली इंडस्ट्रीयल संस्थाएं अगर एकजुट होकर एग्जीबिशन सेंटर की मांग उठाएं तो पार्टी प्रमुख से मीटिंग करवा तुरंत हल करवा देंगे यह विचार हल्का नार्थ के विधायक एवं पंजाब स्थानीय कमेटी के चेयरमैन मदन लाल बग्गा ने रखे। दाना मंडी जालंधर बाईपास में शुरू हुई 9वीं गमसा एक्सपो में मुख्यअतिथि स्वरूप पहुंचे विधायक बग्गा ने कहा लुधियाना का होजरी एवं टैक्सटाइल सैक्टर में अहम पहचान रखता है आज विश्व के हर नामी ब्रांड का गारमेंट महानगर में बनता है बदलते दौर में टैक्नॉलजी को अपग्रेड करने वाली गमसा प्रदर्शनी हमें नई नई मश्निनरी से अपडेट करवाती है जिससे कारोबारी विश्व स्तर पर होने वाले फेरबदल से जागरूक रहते है बल्कि अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सक्षम होते है। प्रदर्शनी पहुंचने पर प्रधान गुरप्रीत सिंह केपी , चेयरमैन राम कृष्ण , नरेंदर कुमार , गुरदेव सिंह ,जतिंदर सुदेरा ,राजेश शर्मा ,LRGMA के प्रधान संदीप बहल,ए एस दुआ ,मनमोहन कोड़ा सहित पार्षद नीरज आहूजा बुट्टा ,रजनीश भनोट भी मौजूद थे। प्रधान गुरप्रीत केपी ने बताया की 9 वीं गमसा एक्सपो मशीनरी, टैक्सटाइल और ऐक्सैसरीज पर आधारित अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है जिसमें 18 देशों की 300 से ज्यादा मशीनें लाइव डेमो दे रहीं हैं।

 

Leave a Comment