जीरकपुर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 06 May :  फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर एक चलती कार में आग लग गई। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर चंडीगढ़ नंबर एक टाटा नैनो कार अंबाला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। जब कार जीरकपुर फ्लाईओवर पर पहुंची, तो उसमें अचानक आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, चालक ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी, यातायात पुलिस और एनएचआईए के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। आग की घटना के कारण फ्लाईओवर पर यातायात जाम हो गया, जिसे यातायात पुलिस कर्मियों ने खुलवाया। मामले को लेकर फायर ऑफिसर महेश शर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की एक गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है, क्योंकि कार चालक घटना के बाद मौके से चला गया था।

Leave a Comment