मास्टर-पेंटर मायास ने भूतपूर्व पीएम बाजपेयी पोट्रेट बना गवर्नर कटारिया को किया भेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 6 फरवरी। सिटी ब्यूटीफुल में भी हुनरमंद बच्चों की कमी नहीं है। यहां रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र मायास खजूरिया ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का शानदार पोट्रेट बनाया। इस मास्टर-पेंटर ने पंजाब राजभवन चंडीगढ़ में राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को अपनी कलाकृति भेंट की। राज्यपाल ने इस होनहार छात्र की प्रतिभा को बखूबी सराहा।

———

 

Leave a Comment