मानव सेवा का असली धर्म निभा रही नोबल फाउंडेशन : प्रवीण चड्‌ढा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फाउंडेशन की ओर से लगाया गया मुफ्त आई चैकअप कैंप

लुधियाना 6 फरवरी। नोबल फाउंडेशन संस्था पूरे पंजाब में मां शारदा विद्यापीठ के नाम से 30 स्कूल चलाकर शिक्षा प्रदान कर ही रही है। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही है।

संस्था ने मशहूर समाजसेविका स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की याद में भगवान वाल्मीकि धर्मशाला में संचालित बिहार कॉलोनी ब्रांच में निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। डीएमसी हॉस्पिटल के सहयोग से लगे इस शिविर में लोगों की आंखों का चैकअप कर निशुल्क दवाइयां व ऐनकें भी बांटीं। जरूरतमंद मरीजों के डीएमसी हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त ऑपरेशन भी किए जाएंगे।

कैंप की अध्यक्षता सुरेंद्र महेंद्रू-एम.डी निकस इंडिया द्वारा की गई। मुख्य अतिथि प्रवीण चड्ढा-एमडी शिव फोर्जिंग ने मेडिकल कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप गुप्ता-पूर्व चीफ इंजीनियर रिटायर्ड पीएसपीसीएल रहे। कैंप में डीएमसी के डॉ. प्रियंका, डॉ. महेश सतीजा, डॉ अंशु, सुखचैन सिंह व जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, अमित, पंकज कुमार, राहुल व गौतम ने शिविर में 403 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का चैकअप किया। सभी अभिभावकों का बीपी, शुगर भी टेस्ट किया गया। सात मरीजों को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। इसके अलावा 126 मरीजों को नेत्र शिवर में ही चश्में मुहैया करवाए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवीण चड्ढा ने कहा कि वैसे तो हर कोई कहता है कि इंसान का प्रथम धर्म इंसान की सेवा करना है। इस तथ्य को नोबल फाउंडेशन संस्था सार्थक बना रही है। वाकई संस्था का कार्य का काबिले तारीफ है। सुरेंद्र महेंद्रू ने आए मेहमानों को नोबल फाउंडेशन संस्था में सहयोग के लिए बधाई दी। कैंप में संस्था की ब्रांच बिहारी कॉलोनी और ढोलेवाल की अध्यापिकाएं आरती गुप्ता, ज्योति विग, दिव्या शर्मा, अंजना शर्मा, गुरजीत कौर, सोनिया, सरिता, रमा कुमारी, सुमन विग, अमरजीत कपूर, दीपशिखा व करमजीत कौर विशेष योगदान दिया।

मंच का संचालन संस्था की कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा ने किया। संस्था के फाउंडर राजेंद्र शर्मा ने आए मेहमानों व डीएमसी के पूरे स्टाफ को धन्यवाद किया।

———-

 

Leave a Comment