देश से गद्दारी : पाक के लिए जासूसी कर रहा था सेना का जवान, अमृतसर पुलिस ने साथियों समेत किया अरेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शर्मनाक : चंद रुपयों की खातिर आईएसआई को भेजीं खुफिया जानकारी

अमृतसर 6 फरवरी। यहां भारतीय सेना का एक जवान देश के साथ गद्दारी कर रहा था। उसने थोड़े से पैसों के लालच में आकर देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भेज दीं, जिससे देश के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में सैन्यकर्मी अकेला शामिल नहीं है, उसके साथ तीन और लोग हैं। जिनमें एक और सेना का ही जवान है और दो प्राइवेट पर्सन शामिल हैं।

अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए गुप्तचर बनकर काम कर रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक भारतीय सेना का जवान शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत निवासी चौहला साहिब, राजबीर सिंह निवासी पट्टी, मंदीप सिंह निवासी पट्टी और माधव शर्मा निवासी राजस्थान है।

बताते हैं कि इनमें से आरोपी राजबीर सिंह और अमृतपाल सिंह भारतीय सेना के जवान हैं। आरोपी अमृतपाल को तो गिरफ्तार कर लिया है। जबकि राजबीर सिंह नासिक में तैनात है और उसकी गिरफ्तार अभी बाकी है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने आधा किलो हेरोइन, 10 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक पिस्तौल व वरना कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजबीर सिंह और अमृतपाल सिंह भारतीय सेना में बतौर सिपाही तैनात हैं। वर्तमान में नासिक में ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहे हैं। सूचना यह भी थी कि दोनों विभिन्न भारतीय सैन्य ठिकानों के दस्तावेज और नक्शे चंद पैसों के लिए पाकिस्तानी सेना को बेच चुके हैं।

जांच में पता चला था कि आरोपी अमृतपाल सिंह छुट्टी पर घर आया है। वह अपने दो साथी माधव शर्मा और मंदीप सिंह के साथ वरना कार में सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने जा रहा है। इसी के तहत ट्रैप लगाया गया। आरोपी वरना कार में सवार होकर आ रहे थे। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया।

एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी अमृतपाल सिंह पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए काम कर रहा है। उधर, पुलिस ने राजबीर की गिरफ्तारी के लिए नासिक टीम रवाना की है।

———

Leave a Comment