लुधियाना : वार्ड 62 से चुनाव लड़े आप नेता नवी ने इलाके के बीजेपी कौंसलर मौदगिल पर लगाए संगीन इलजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवी का आरोप, ऋषि नगर में मौदगिल ने विधवा के मकान पर किया कब्जा, कौंसलर ने आरोप नकारे

लुधियाना 6 फरवरी। नगर निगम चुनाव में महानगर के वार्ड 62 से बीजेपी उम्मीदवार सुनील मौदगिल चुनाव जीते थे। उनके मुकाबले आम आदमी पार्टी के नवदीप नवी चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। अब नवी ने सोशल मीडिया में लाइव होकर मौदगिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संगीन इलजाम लगाए हैं।

नवी ने इलजाम लगाया कि कौंसलर मौदगिल शहर के ऋषि नगर के जिस मकान में रहते हैं, उस पर उन्होंने कब्जा किया था। लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दायरे में आती इस पॉश कालोनी में वो मकान मंगला परिवार की एक विधवा महिला का है। निगम चुनाव के दौरान मौदगिल ने अपने नामाकंन पत्र में अपने इस अवैध निवास का पता दिया था। नवी के मुताबिक इस मामले में उन्होंने लुधियाना वैस्ट हल्के की एसडीएम पूनमप्रीत कौर की अदालत में रिट दायर की है। इस मामले में 18 फरवरी को सुनवाई होनी है।

नवी ने यह भी दावा किया कि वह इस मामले में इलाके के बीजेपी कौंसलर द्वारा विधवा महिला के मकान पर कब्जे को लेकर 8 फरवरी के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर दस्तावेजी सबूतों के साथ बड़े खुलासे करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मौदगिल के कौंसलर पद को खारिज नहीं करा दोबारा चुनाव नहीं करना चाहते हैं। उनका मकसद एक महिला को इंसाफ दिलाना और इलाके का विकास कराना है। नवी ने इलजाम लगाया कि वह इलाके में अब अगर विकास कार्य कराने के लिए नगर निगम के अफसरों-मुलाजिमों को बुलाते हैं तो इलाका पार्षद उनके खिलाफ शिकायत कर देते हैं। जबकि उनको समाजसेवी व जनप्रतिनिधि होने के नाते वार्ड के विकास के लिए प्रयास करने का पूरा हक है।

नवी के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद : मौदगिल

इस मामले में इलाके के बीजेपी कौंसलर ने स्पष्टीकरण देते दावा किया कि आप नेता नवदीप नवी के सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। वह सत्ताधारी पार्टी के प्रतिनिधि है, उनको भला विपक्षी कौंसलर होने के नाते वह कैसे रोक सकते हैं। मौदगिल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने आवास पर कोई कब्जा नहीं किया। उस मकान के दस्तावेज उनके परिवार के नाम है। जहां तक नवी को विकास कामों से रोकने का सवाल है तो भला विपक्षी कौंसलर होकर हम लोग कैसे उनको रोक सकते हैं। लोकतंत्र में उनको अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए उनको प्रमाण भी पेश करने चाहिएं, उनके हर आरोप का जवाब दिया जाएगा।

———-

Leave a Comment