अपराधियों पर जारी कानपुर के सीपी अखिल का हंटर, लाखों की ई सिगरेट समेत तस्कर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुनील बाजपेई

कानपुर 06 May । यहां कमिश्नरेट पुलिस की सक्रियता हर तरह के अपराधों पर अपना मजबूत शिकंजा करते हुए उन्हें माल गिरफ्तार कर जेल भेजने में भी लगातार सफल चल रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की ईमानदार पूर्ण नेतृत्व कुशलता के फल स्वरुप कमिश्नरेट पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ भी लगातार जारी है। जिसके क्रम में साउथ पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने लाखों की कीमत वाली 350 ई सिगरेट समेत एक तस्कर को सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक जूही थाना क्षेत्र में पकड़ा गया आरोपी तुषार वर्मा काफी अरसे से इसी धंधे में लिप्त था ,जिसे यहां अपनी चुनौती पूर्ण नियुक्ति के बाद से ही योगी सरकार की मंशा के अनुरूप कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही में अग्रणी अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने वाले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की परिश्रम पूर्ण नेतृत्व कुशलता ने गिरफ्तार करवा दिया।

यह भी अवगत कराते चलें कि निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की विचारधारा के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के एडीजी अखिल कुमार कानपुर के पहले ऐसे पुलिस कमिश्नर हैं ,जिन्होंने हर तरह के अपराधियों के खिलाफ जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर सराहनीय कार्रवाई के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। वह चाहे घटनाओं के सटीक खुलासे के साथ ही शातिरों को जेल का रास्ता दिखाने का मामला हो या फिर उनकी गिरफ्तारी में विशेष रूप से सहायक त्रिनेत्र अभियान के तहत सैकड़ों कैमरे लगवाने का मामला, ट्रैफिक व्यवस्था को पहले से बहुत बेहतर बनाने में मिली सफलता हो अथवा सभी त्योहारों और पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने का मामला, और इसमें भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली भावी पीढ़ियां भी जिसे सदैव याद रखेंगी, वह है विश्व पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार किया गया पत्रकारिता की आढ़ में सक्रिय रहा अवनीश दीक्षित जैसे शातिर अपराधी माफिया गिरोह का भंडाफोड़। जिसका पूर्ण श्रेय कठोर परिश्रम वाले जुझारू पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की कर्तव्य निष्ठा, उनकी ईमानदारी और उनकी निडरता को ही जाता है।

Leave a Comment