सोनीपत 06 May : के सारंग रोड पर पानी की किल्लत को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गीता भवन की ओर जाने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ा, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति लगातार गंभीर होती गई। इसी बीच थाना सिविल लाइन के SHO मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने साफ कहा कि जब तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएगा और पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, वे सड़क से नहीं हटेंगे।
थोड़ी देर बाद जल विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि पंप ऑपरेटर से संपर्क कर पानी की सप्लाई जल्द शुरू करवाई जा रही है। हालांकि, लोगों ने दो टूक कहा कि जब तक उनके घरों में पानी नहीं पहुंचेगा, वे सड़क से नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले चार दिनों से उनके घरों में न तो पीने का पानी है और न ही हाथ धोने के लिए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कब करता है और लोगों की परेशानी कब खत्म होगी।