ओवरस्पीड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 6 फरवरी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के भाई लवप्रीत सिंह निवासी गांव तलवंडी कलां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह और उनका भाई बलराज सिंह किसी काम से जगरांव आए हुए थे। वहां से अपनी-अपनी बाइक पर अपने गांव वापस जा रहे थे। देर रात सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने बिना देखे-इशारा किए ट्रक मोड़ दिया। जिसके चलते मेरे भाई की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और मेरे भाई को काफी चोटें लगी।

ट्रक चालक अपना ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। मैं वहां पर मौजूद लोगों की मदद से अपने भाई बलराज को सिविल हॉस्पिटल जगराओं इलाज के लिए लाया जहां उसकी मौत हो गई। फरार ट्रक चालक के खिलाफ थाना सिटी जगरांव में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

———-

Leave a Comment