watch-tv

नाबालिग की हत्या के बाद बुधवार को सेकंडे लोगों ने थाना का घिराव किए 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपियों को ना पकड़े जाने के विरोध में पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन

 

करीब एक घंटे तक लोगों द्वारा थाने का घेराव रखा

 

जीरकपुर 05 Feb : बलटाना मार्किट में नाबालिग की हत्या के बाद बुधवार को सेकंडे लोगों ने थाना का घिराव कर लिया और आरोपियों को ना पकड़े जाने के विरोध में पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक लोगों द्वारा थाने का घेराव रखा और चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया के वह वीरवार सुबह 11 बजे तक सभी आरोपियों को हर हाल में पकड़ लेंगे। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह शांत मई ढंग से वापिस लौट गए। इस दौरान रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की यदि पुलिस ने वीरवार तक आरोपियों को गिरफ्तार ना किया तो वह फिर हाइवे जाम कर देंगे। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को नामजद कर कुल 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज कर उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें के चंडीगढ़ पंचकुला व नया गांव से गढ़वाल सभा के प्रधान व कई सदस्य इस रोष प्रदर्शन में शामिल हुए थे। क्योंकि मृतक क्रिश भी मुल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था। फिलहाल युवक का शव मोर्चेरी में रखा हुआ है क्योंकि परिवार द्वारा मांग की जा रही है के जब तक मुख्य आरोपी नही पकड़े जाते तब तक वह क्रिश का पोर्टमार्टम नही करवाने देंगे। रोष प्रदर्शन करने पहुंचे गढ़वाल सभा के सदस्यों ने कहा की आज वह शांत मई ढंग से पुलिस की बात सुनकर जा रहे है लेकिन यदि वीरवार 11 बजे पुलिस ने अपना वादा पूरा ना किया तो वह अपना प्रदर्शन तीखा कर देंगे।

फिलहाल पुलिस ने हत्या के इस मामले में मंगलवार शाम की तीन लोगों को नामजद कर कुल 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। नामजद आरोपियों की पहचान अनूप निवासी बलटाना, संदीप निवासी बलटाना, पुष्कर मौली जागरां के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में घायल प्यूष निवासी गांव सुलखन पुर जिला गंगाधर कानपुर हाल निवासी सैनी विहार फेस 1 ने बताया की वह अपने मनीषा व आयुष के साथ पंचकुला सैक्टर 26 में सीआईडी पार्क में बैठे हुए थे। इस दौरान वहां अनूप, संदीप व पुष्कर आए और उनके डाले हुए कपड़ो को लेकर बहस करने लग पड़े। जिसके बाद अनूप एकदम गुस्से में आ गया और देख लेने की धमकियां देने लगा। जिसके बाद सोमवार को क्रिश प्यूष को स्कूटर से घर छोड़ने के लिए शाम करीब साढ़े 7 बजे आया था तो पहले से घात लगाए बैठे अनूप व उसके साथियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में क्रिश व प्यूष बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे आसपास के लोगों ने सैक्टर छह भर्ती करवाया जहां क्रिश की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते वह उसे सैक्टर 32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

बॉक्स

 

रोष प्रदर्शन करने राष्ट्रीय हिंदू तख्त के प्रवक्ता अशोक तिवारी व अन्य प्रधानों ने बताया की क्रिश का झगड़े से कोई लेना देना नही था। वह तो प्यूष को घर छोड़ने जा रहा था। लेकिन प्यूष के घर के नजदीक पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान बिना जवह क्रिश की मौत हो गई जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने अपने वादे के मुताबिक वीरवार को आरोपियों को पकड़ कर जेल में ना भेजा तो वह पूरी गढ़वाल सभा हाइवे जाम कर देगी। जिसकी जिम्मेवारी प्रसाशन की खुदकी होगी। बलटाना चौकी के बाहर पहुंचे मृतक क्रिश के पिता राकेश नेगी रोते हुए बिना ज्यादा बोले इंसाफ की गुहार लगा रहे थे।

 

कोट्स

 

हत्या की सुचना हमें मंगलवार दुपिहर को मिली थी, तो हमने घायल प्यूष के ब्यानों दर्ज कर उसी दिन 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। हमारी टीम कल से ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और हम काफी नजदीक भी है। जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

सतनाम सिंह चौकी इंचार्ज बलटाना।

 

 

फोटो कैप्शन :::आरोपियों को ना पकड़े जाने के विरोध में पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए के दृश्य

Leave a Comment